
Hindi
Gratis en Podimo
Starte jetzt und verbinde dich mit deinen Lieblingspodcaster*innen
Mehr Harry Potter Reading In Hindi
इसमें "हैरी पॉटर और पारस पत्थर" भाग 1 का पहला अध्याय प्रसारित किया गया है। जिसका नाम है- "वह लड़का जो ज़िंदा बच गया"।
भाग 7 हैरी पॉटर और मौत के तोहफ़े अध्याय 15 पिशाच का प्रतिशोध
प्राणभक्षियों से बचते हुए कुछ लोग उधर की तरफ आ गए (जिनमें टोंक्स के पिता टेड, हैरी का सहपाठी डीन थॉमस और दो पिशाच थे।) जहां हैरी का टेंट था। उन लोगों की बातचीत से उसे पता चला की हॉगवर्ट्स में ज़िनी नेविल और लूना ने गरुड़द्वार की तलवार चुराने की कोशिश की थी। तब उसे सुरक्षित रखने के लिए वह तलवार ग्रिनगॉट बैंक में प्रोफेसर स्नेप ने रखवा दी। पिशाच ग्रिपहुक ने बताया कि वह तलवार नकली थी । असली तलवार नहीं पता कि कहां थी।
भाग 7 हैरी पॉटर और मौत के तोहफ़े अध्याय 14 चोर
हैरी रॉन और हर्माइनीजंगल में टेंट लगाकर ,चारों तरफ सुरक्षात्मक मंत्रों के सुरक्षा कवच में रहने लगे। जहां हैरी ने देखा कि ग्रैगरोविच को यातना देकर वोल्डेमोर्ट उससे किसी चीज के बारे में पूछ रहा है । ग्रैगरोविच ने उसे बताया कि वह चीज अब उसके पास नहीं है। उसे किसी ने चुरा लिया था।
भाग 7 हैरी पॉटर और मौत के तोहफ़े अध्याय 13 मगलू जादूगर जन्म- पंजीकरण आयोग
जादू मंत्रालय में अनेक रुकावटों का सामना करते हुए आखिरकार हैरी होरक्रक्स बन चुके उस लॉकेट को अम्बरीज़ के गले से प्राप्त करने में कामयाब हो गया । मंत्रालय में मगलू परिवार के जादूगरों को वहां से छुड़ाते हुए हैरी, रॉन और हर्माइनी अंतर्धान होते समय ग्रिमॉल्ड चौक न पहुंचकर जंगल में पहुंच गए। रॉन विभक्त होने के कारण घायल हो गया था। अब उन्हें दुःख था कि वे अब उस जगह कभी नहीं पहुंच पाएंगे जहां क्रीचर उनके लिए भोजन तैयार कर के उनका इंतज़ार कर रहा होगा।
भाग 7 हैरी पॉटर और मौत के तोहफ़े अध्याय 12 जादू ही शक्ति है
हैरी, रॉन और हर्माइनी जादू मंत्रालय में भेष बदलकर घुस गए। वहां वे अंबरिज़ की तलाश में पहुंचे थे ताकि उससे वह लॉकेट जो कि होरक्रक्स बन चुका था, हासिल किया जा सके । किंतु वहां जैसे मुसीबतें उनका इंतजार ही कर रही थी।
भाग 7 हैरी पॉटर और मौत के तोहफ़े अध्याय 11 रिश्वत
तीसरे दिन क्रीचर मंडंगस को लेकर लौटा। उसने हैरी को बताया कि उसने वह लॉकेट बेचने की कोशिश की थी। तब मंत्रालय की एक जादूगरनी ने लाइसेंस न होने के कारण उसे पकड़ लिया था और फिर उस लॉकेट को पसंद करते हुए कहा था कि -"अगर यह लॉकेट तुम मुझे दे देते हो तो मैं तुम्हें छोड़ दूंगी ।" मंडंगस ने उसे वह लॉकेट दे दिया। वह दरअसल डोलोरेस अंबरिज़ थी।